हिन्दी सिनेमा शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर अपने कई अनुभव साझा किये ।
अमिताभा ने लिखा, इस लॉकडाउन के काल में जितना मैंने सीखा, समझा, और जाना , उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका !
इस सच्चाई को व्यक्त करना , इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है !
उन्होंने लिखा, जब हम फ़िल्मों में रोते हैं, तो इस लिए नहीं की समा दुखी है ; बल्कि इस लिए की समा जितना हम सोच रहे थे उससे ज़्यादा खोबसूरत है ।
बालीवुड के शहंशाह ने एक ट्वीट में कहा कि फिल्म उद्योग में प्रवेश 1969 , और अब 2020 में हो गए 51 वर्ष !! इन सालों में कई बदलाव और चुनौतियाँ देखीं !
अब एक और चुनौती ! मेरी फ़िल्म "ग़ुलाबो सिताबो " की डिजिटल रिलीज
एक इज्जतदार जनाब और उसके अनोखे किराएदार की कहानी
अमिताभ ने एक ट्वीट में फिल्म ‘कभी कभी’ और ग‘गुलाबो सिताबो’का उल्लेख किया और दोनों फिल्मों के अपने एक-एक चित्र लगाए और लिखा, ‘‘तब और अब’’
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...