34.5c India
Saturday April 19, 2025
Aryavart Times

लॉकडाउन में अमिताभ ने सोशल मीडिया पर किये अनुभव साझा

लॉकडाउन में अमिताभ ने सोशल मीडिया पर किये अनुभव साझा

हिन्दी सिनेमा शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर अपने कई अनुभव साझा किये ।

अमिताभा ने लिखा, इस लॉकडाउन के काल में जितना मैंने सीखा, समझा, और जाना , उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका  ! 

इस सच्चाई को व्यक्त करना , इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है  ! 

उन्होंने लिखा, जब हम फ़िल्मों में रोते  हैं, तो इस लिए नहीं की समा दुखी है ; बल्कि इस लिए की समा जितना हम सोच रहे थे  उससे ज़्यादा खोबसूरत है ।

बालीवुड के शहंशाह ने एक ट्वीट में कहा कि फिल्म उद्योग में प्रवेश 1969 , और अब 2020 में हो गए 51 वर्ष  !! इन सालों में कई बदलाव और चुनौतियाँ देखीं  !

अब एक और चुनौती ! मेरी फ़िल्म   "ग़ुलाबो सिताबो " की डिजिटल रिलीज

एक इज्जतदार जनाब और उसके अनोखे किराएदार की कहानी

अमिताभ ने एक ट्वीट में फिल्म ‘कभी कभी’ और ग‘गुलाबो सिताबो’का उल्लेख किया और दोनों फिल्मों के अपने एक-एक चित्र लगाए और लिखा, ‘‘तब और अब’’







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़