सूचना और प्रसारण सचिव श्री बिमल जुल्का की अध्यक्षता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल, टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (टीआईएफएफ) में, विदेशी निर्माताओं के लिए फिल्म शूटिंग के स्थान के तौर पर भारत की ताकत को दर्शाने और नीतिगत फ्रेमवर्क के अंदर साझेदारों के बीच संयुक्त सहयोग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। हाल ही में भारत और कनाडा के बीच हुए श्रव्य-दृश्य सह-निर्माण समझौते से प्रतिनिधिमंडल की इस यात्रा का खास महत्व है। 6 से 9 सितम्बर, 2014 तक चलने वाले इस उत्सव की अध्यक्षता सचिव श्री बिमल जुल्का कर रहे हैं।
हाल ही में दोनों देशों के बीच हुए समझौते से भारत और कनाडा के फिल्म निर्माताओं को फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर सहयोग करने का मौका मिलेगा। इससे दोनों देशों के फिल्म उद्योग के महत्वपूर्ण साझेदारों के बीच संबंध बनाने के लिए मंच भी उपलब्ध होगा। टोरंटो यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल, सह-निर्माण के लिए रचनात्मकता, तकनीकी, वित्तीय और मार्केटिंग संसाधनों की संभावनाओं की भी तलाश करेगा। इससे विश्व में भारत की ‘सॉफ्ट पॉवर’ को प्रदर्शित करने का मौक भी मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल की यात्रा से भविष्य के सह-निर्माण समझौतों के वित्त पोषण के लिए रोडमैप तैयार करने और कनाडा के बाजार सहित फिल्म बाजारों में भारतीय फिल्मों के निर्यात को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इस दौरान भारत में सिंगल विंडो मंजूरी की प्रक्रिया में तरक्की के बारे में भी साझेदारों को अवगत कराया जाएगा।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...