34.5c India
Friday March 14, 2025
Aryavart Times

कोरोना महामारी के चलते सभी स्मारक 15 मई तक रहेंगे बंद-प्रह्लाद सिंह पटेल

कोरोना महामारी के चलते सभी स्मारक 15 मई तक रहेंगे बंद-प्रह्लाद सिंह पटेल

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने एएसआई द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को 15 मई तक बंद रखने का बड़ा फैसला लिया है। 

प्रह्लाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। इस दौरान 3693 स्मारक आगामी 15 मई तक रहेंगे। हालांकि जिन स्थलों पर पूजा होती है उन स्थलों पर निरंतर पूजा होती रहेगी लेकिन वहां पर दर्शनार्थियों को जाने की इज़ाजत नहीं होगी।

पटेल ने बताया कि कोरोना का प्रकोप बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है जिसके चलते ये बड़ा कदम उठाना पड़ा। 

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरा सभी लोगों से आग्रह है कि ज़रूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले, बेवज़ह घरों से बाहर न जाएं और न ही लोगों से मिले, सोशल डिस्टेन्स बनाकर रखें और मास्क ज़रूर लगाए। साथ ही उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की। 

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 200,739 नए कोरोना केस आए और 1038 लोगों की जान गई है। हालांकि 93,528 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़