34.5c India
Thursday March 13, 2025
Aryavart Times

महिलाओं, बच्चों के साथ क्रूरता करने वाले तालिबान के समर्थकों को एक्सपोज किया जाए : योगी आदित्यनाथ

महिलाओं, बच्चों के साथ क्रूरता करने वाले तालिबान के समर्थकों को एक्सपोज किया जाए : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अफगानिस्तान में महिलाओं एवं बच्चों के साथ क्रूरता की जा रही है और कुछ लोग बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं जिन्हें एक्सपोज किया जाना चाहिए । 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''कुछ लोग तालिबान का समर्थन कर रहे हैं ।वहां महिलाओं और बच्चों के साथ क्या क्रूरता की जा रही है, परन्तु कुछ लोग बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं। इन सभी के चेहरे एक्सपोज किए जाने चाहिए.''

उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी ने कहा कि ''यह पहली महामारी है जिसमें एक भी गरीब भूखा नहीं मरा। हमें महामारी को तो स्वीकार करना होगा नहीं तो बीमारी के उपचार के लिए और बीमारी से बचाव के लिए कोई अभियान आगे नहीं बढ़ पाएगा।'' 

उन्होंने कहा कि ''व्यवसाय की सुगमता क्या होनी चाहिए इसपर हमने व्यापक संशोधन किए, नीतियां बनाई जिसके परिणाम सामने हैं. अगर दुनिया में भारत निवेश का सबसे अच्छा देश है, तो देश में उत्तर प्रदेश सबसे अच्छा गंतव्य है तथा इज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी 16वें स्थान से दूसरे स्थान पर आया हैं।’’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''पिछले 5 साल के दौरान प्रदेश में बज़ट का दायरा लगभग दोगुना हुआ। आज हम लगभग 6 लाख करोड़ रुपये तक बज़ट के दायरे को पहुंचाने में सफल रहे हैं। बड़ी सोच, बड़े कार्य तो बज़ट का दायरा भी बड़ा होगा।''







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़