34.5c India
Tuesday April 15, 2025
Aryavart Times

देश में आज बेरोजगारी, महंगाई दो सबसे बड़े मुद्दे : राहुल गांधी

देश में आज बेरोजगारी, महंगाई दो सबसे बड़े मुद्दे : राहुल गांधी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आज दो सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी और महंगाई हैं और मोदी सरकार की नीतियों ने हर वर्ग की कमर तोड़ दी है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में आज 2 सबसे बड़े मुद्दे हैं: 1- बेरोजगारी  2- महंगाई । आज 2 हिंदुस्तान बन गए हैं- एक अरबपतियों का, दूसरा गरीबों का

राहुल गांधी ने कहा कि देश के बड़े-बड़े मीडिया संस्थान अडानी और अंबानी के हैं। ये लोग किसान, मजदूर, गरीबों को नहीं दिखाते.. 24 घंटा केवल नरेंद्र मोदी को दिखाते हैं। 

उन्होंने कहा कि मैं यहां मां गंगा के सामने अहंकार के साथ नहीं, सिर झुकाकर आया हूं। इसी तरफ जब मैं 'भारत जोड़ो यात्रा' में चल रहा था, तब मैं सबसे सिर झुकाकर मिल रहा था। 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ मैं चाहता था कि यात्रा में जो भी आए.. उन्हें ऐसा लगना चाहिए कि मैं अपने भाई से मिलने आया हूं। ’’

राहुल गांधी ने कहा कि हमने 4,000 किलोमीटर की 'भारत जोड़ो यात्रा' की। यात्रा के दौरान किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और महिलाएं मिलीं। उन सबने मुझसे मिलकर अपनी पीड़ा बताई।

उन्होंने कहा कि BJP-RSS के लोग भी कई जगह मिले, लेकिन पूरी यात्रा में मुझे नफरत कहीं नहीं दिखी। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं। देश तभी मजबूत होता है, जब सभी एकजुट होकर काम करते हैं।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़