एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ रहा है वहीं प्रवासी मजदूरों की आवाजाही को लेकर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं । ताजा उदाहरण कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को 1000 बसों के परिचालन की पेशकश से शुरू हुई जिसे राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्वीकार कर लिया । हालांकि इसके बाद बसों की संख्या, विवरण और आवाजाही को लेकर आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी मजदूरों, कामगारों की समस्या पर कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह ओछी राजनीति कर रही है. सीएम ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस से 1000 बसों की सूची मांगी गई है लेकिन अभी तक कोई सूची नहीं मिली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ओछी राजनीति व कलुषित राजनीति न करें ।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रियंका गांधी के निजी सचिव को पत्र लिखा । इस पत्र में उन्होंने लिखा कि 16 मई को सीएम योगी को संबोधित प्रियंका गांधी के पत्र के संबंध में आपसे ये कहना है कि प्रवासी मजदूरों के संदर्भ में आपके प्रस्ताव को स्वीकार किया जाता है. अविलंब 1000 बसों की सूची चालक/परिचालक का नाम व अन्य विवरण सहित उपलब्ध करारने का कष्ट करें, जिससे इनका उपयोग श्रमिकों की सेवा में किया जा सके ।
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज फिर ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा है । उन्होंने कहा कि विपदा के मारे लोगों को कोई सहूलियत देने के लिए सरकार न तो तैयार है और कोई मदद दे तो उससे इंकार है । उन्होंने कहा कि हम प्रवासी श्रमिकों को मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अपर गृह सचिव से मांग की है कि वे गाजीपुर, नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर पर अपने अधिकारी नियुक्त करें जो बसों के संचालन के लिए तमाम औपचारिकताओं को पूरा कर सकें।
बसों पर सियासत तेज होते ही योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह सामने आए और आनन-फानन में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बसों की जो सूची दी है उसमें तिपहिया और टाटा के मैजिक वाहन हैं। सरकारी पोर्टल वाहन पर इन गाड़ियों का नंबर मिलान किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी 1,000 बसों की जानकारी इकट्ठा करेंगे। सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस पूरे मामले में संवेदनशील नहीं है। वह प्रवासियों की समस्या को अपने लिए फोटोऑफ के तौर पर देख रही है। उन्होंने सोनिया गांधी से सवाल किया कि वे बताए कि राहुल और प्रियंका ये फर्जीवाड़ा अपने स्तर से कर रहे हैं या इसमें वह भी शामिल हैं। उन्होंने कांग्रेस को ' राहुल और प्रियंका की फर्जीवाड़ा कांग्रेस पार्टी ' बताया।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...