मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और गुरुग्राम इमाम संगठन के सौजन्य से आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के मौके पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का आयोजन किया गया और इस बात पर जोर दिया गया कि झंडा सलामी और वतनपरस्ती भी इस्लाम का अहम हिस्सा है ।
मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं हरियाणा सरकार में मेवात डेवलपमेंट एजेंसी के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजाका ने कहा कि तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान हुआ और भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों के साथ ही जुमा की नमाज पढ़ी गई।
गुरुग्राम लेजर वैली ग्राउंड में इमाम मौलाना अरशद कासमी ने देश की आज़ादी के महत्व पर विचार प्रकट करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को याद दिलाया। उपस्थित नमाजियों ने तिरंगा हाथ में लहराकर झंडे से फूल बिखरते ही राष्ट्रगान और भारत माता व वन्देमातरम के जयकारों से देशप्रेम का अद्धभुत नजारा बन गया।
मंच संयोजक खुर्शीद राजाका ने तिरंगा के नीचे जुमे की नमाज पढ़कर कहा कि तिरंगा की झंडा सलामी और वतनपरस्ती भी इस्लाम का अहम हिस्सा है। इसलिये जंग ए आज़ादी के शहीदों के सम्मान में कोई कमी नहीं करनी चाहिये और राष्ट्रविरोधियों के साथ कोई सहानुभूति नहीं रखनी चाहिये।
इसके बाद सभी इमामों ने जॉन हाल पहुंचकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देकर नम आंखों से याद किया। सदर मोहम्मद शमून ने बताया कि गुरुग्राम संगठन के तहत हो रही जुमा की सभी नमाज़ों में तिरंगा फहराया गया। मंच के संपर्क प्रमुख एवं फुटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह ने बताया कि मंच के कार्यकर्ता और गुरुग्राम इमाम संगठन के इमाम शनिवार को रोटरी ब्लूड बैंक में रक्तदान करके अमृत महोत्सव को यादगार बनाएंगे।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596069 |
Start the Discussion Now...