कांग्रेस पार्टी ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है । इस सूची में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी #channi और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू #siddhu का नाम भी शामिल है । चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे, वहीं नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।
उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा अपनी वर्तमान सीट डेरा बाबा नानक (Dera Baba Nanak) से चुनाव लड़ेंगे।
मोगा से सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दिया गया है. मानसा ने गायक सिद्धू मुसेवाला को टिकट दिया गया है.
पंजाब कांग्रेस ने 86 में से सिर्फ 9 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया है. हालांकि दावा किया गया था कि 40 प्रतिशत सीटों पर महिलाओं को आगे रखा जाएगा.
धन शोधन मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए सुखपाल खैहरा को भुलत्थ से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। सुखपाल खैहरा आम आदमी पार्टी (AAP) को छोड़कर कांग्रेस में आए थे ।
पंजाब के कादियां से प्रताप सिंह बाजवा को टिकट दिया गया है. यहां पर उनका मुकाबला कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए उनके भाई विधायक फतेह जंग बाजवा के साथ संभव है ।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596069 |
Start the Discussion Now...