कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में हार से बाद संगठन में बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश अध्यक्ष पद से कमलनाथ को हटा दिया गया है। कमलनाथ की जगह राहुल गांधी के करीबी जीतू पटवारी को एमपी कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
वहीं,कांग्रेस ने एमपी में नेता प्रतिपक्ष और उपनेता की भी नियुक्ति कर दी है। गंधवानी से विधायक उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। जबकि भिंड विधानसभा सीट से विधायक हेमंत कटारे को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।
गौरतलब है कि बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद से ही प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव की बात कही जा रही थी। अब कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे कमलनाथ की जगह अब कमान जीतू पटवारी को सौंपी गई है। जीतू पटवारी विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। उन्हें राऊ विधानसभा से भाजपा के मधु वर्मा ने हराया था।
Start the Discussion Now...