बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों छिंदवाड़ा दौरे पर हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्रीहनुमंत कथा के वाचन के सिलसिले में यहां पहुंचे हैं। छिंदवाड़ा पहुंचने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने आवास पर धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया जबकि उनके बेटे नकुल नाथ हवाई पट्टी पर उनकी आगवानी की।
इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि आदरणीय महाराज जी एवं छिंदवाड़ा की महान जनता। मैं छिंदवाड़ा की जनता को बताना चाहता हूं कि मैंने बागेश्वर धाम जाकर महाराज जी से आग्रह किया था कि वह छिंदवाड़ा पधारे। यह हमारा सौभाग्य है कि महाराज जी ने छिंदवाड़ा की धरती पर पांव रखा।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ आपने हमारा आग्रह स्वीकार किया। महाराज जी आप मध्य प्रदेश के सबसे बड़े जिले छिंदवाड़ा में आए हैं। इस जिले की अपने आप में पहचान है। संसद में सब लोग वोट से चुनकर आते हैं, लेकिन मैं सांसदों से कहता हूं कि मैं तो इनके प्यार और विश्वास के कारण यहां बैठा हूं।’’
उन्होंने कहा भारत कोई मिलिट्री शक्ति नहीं है भारत की सच्ची शक्ति आध्यात्मिक शक्ति है और आप उस के प्रतीक हैं। आप आध्यात्मिक शक्ति के प्रतीक हैं और आप सब जो यहां हैं इस आध्यात्मिक शक्ति के रक्षक हैं।
कमलनाथ ने कहा कि भारत कैसा देश है, इसमें कितनी जातियां, कितनी भाषाएं, कितने देवी, कितने देवता हैं, यह अपना भारत है। हमें अपने भारत को समझना है।
उन्होंने कहा कि हमारा मुकाबला गरीबी से है, हमारा मुकाबला बेरोजगारी से है, हमारा मुकाबला अत्याचार से है, यह आज हमारे सामने स्थिति है।
कमलनाथ ने कहा कि मैं फिर से उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। आपकी तरफ से धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने यहां आकर हमारा छिंदवाड़ा का सम्मान किया और यह भी आश्वासन देकर जाइएगा कि आप यहां आते रहेंगे। यह मेरी आपसे प्रार्थना है।
गौरतलब है कि इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान भी धीरेंद्र शास्त्री के साथ मंच साझा कर चुके हैं. यह मौका भगवान परशुराम जयंती का था जब भोपाल की लाल घाटी स्थिति गुफा मंदिर में अक्षय उत्सव का आयोजन किया गया था. इस दौरान दोनों को मंच पर बातचीत करते हुए देखा गया था।
Start the Discussion Now...