34.5c India
Wednesday February 05, 2025
Aryavart Times

हिन्दू जनजागरण के लिए हिन्दू राष्ट्र पंचायत, शहरी पंचायत कार्यक्रम शुरू किया : जय भगवान गोयल

हिन्दू जनजागरण के लिए हिन्दू राष्ट्र पंचायत, शहरी पंचायत कार्यक्रम शुरू किया : जय भगवान गोयल

यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के अध्यक्ष और भाजपा नेता जय भगवान गोयल ने कहा कि हन्दुओं के जन जागरण एवं राष्ट्रवाद की भावना फैलाने के लिए फ्रंट ने हिन्दू राष्ट्र पंचायत और शहरी पंचायत कार्यक्रम शुरू किया है और इसके उत्साहवर्द्धक परिणाम सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत उत्तर पूर्व दिल्ली से हुई है और धीरे धीरे इसका विस्तार किया जा रहा है।

गोयल ने कहा, ‘‘हम सबसे पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली को एक हिंदू राष्ट्र जिला बनाएंगे और फिर पूरे देश को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को न केवल एकजुटता दिखाने का समय आ गया है बल्कि मुस्लिम तुष्टीकरण और वोटों की राजनीति के लिए धर्म से गद्दारी करने वाले जयचंदों को भी सबक सिखाने को तैयार रहना होगा।

यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के अध्यक्ष ने कहा कि हमें गुरू तेग बहादुर, महाराणा प्रताप, गुरू गोविंद सिंह, छत्रपति शिवाजी महाराज, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को याद रखना होगा।

शहरी पंचायत का जिक्र करते हुए जय भगवान गोयल ने कहा कि हमारी हिन्दू माताओं, बहनों, बुजुर्गो, नौजवानों, बच्चों को कई समस्याएं आती हैं, कोशिश करने पर भी इनका समाधान नहीं निकलता है।

उन्होंने कहा कि हम छोटी छोटी सभाओं, कार्यक्रमों के माध्यम से शहरी इलाकों में लोगों से संवाद कर रहे हैं।

गोयल ने कहा कि हम दिल्ली और देश में बढ़ते हुए लव जिहाद और गेमिंग धर्मांतरण पर सुझाव मांग रहे हैं ताकि हम लोगों की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाकर समस्याओं का समाधान निकाल सकें।

जय भगवान गोयल ने लोगों का आह्वान किया कि उत्तर पूर्व दिल्ली क्षेत्र को पहला हिन्दू राष्ट्र जिला बनाने के लिए जुड़े और सहयोग करें।

उन्होंने क्षेत्र में हिन्दुओं के बढ़ते पलायन को रोकने के लिए भी लोगों से सुझाव मांगा है। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़