पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया के लिए 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन 8 नई ट्रेनों की शुरुआत की गई है । केवड़िया में सरदार पटेल की प्रतिमा यानी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थापित है । इस प्रकार से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी रेल सम्पर्क से जुड़ रहा है। इसे सरकार पर्यटन के नक्शे पर लाना चाहती है ।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि भारत के इतिहास में ये पहली बार है कि किसी जगह जाने के लिए आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है ।
इसमें दभोई - चंदोद लाइन जिसे छोटी लाइन से बड़ी लाइन में बदला गया है (18 किमी)। वहीं चंदोद से केवड़िया (32 किमी)नई बड़ी रेल लाइन, नए विद्युतीकृत प्रतापनगर- केवड़िया खंड (80 किमी), दभोई जंक्शन, चंदोद और केवड़िया के नए स्टेशन भवन का उद्घाटन किया गया।
50 किमी लंबे दभोई- चंदोद- केवड़िया खंड को 18 किलोमीटर लंबी दभोई- चंदोद छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तित करके और चंदोद से केवड़िया (32 किलोमीटर) तक नई बड़ी रेल लाइन का विस्तार किया गया है।
इसके अलावा प्रतापनगर- केवडिय़ा खंड (80 आरकेएम) को शत-प्रतिशत रेलवे विद्युतीकरण नीति के रेल मंत्रालय के मिशन के अनुसार विद्युतीकृत किया गया है।
इस परियोजना को 811 करोड़ रुपये की लागत पर मंजूरी दी गई थी। नई लाइन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण जुलाई 2020 तक पूरा हो गया था और परियोजना को केवल 5 महीनों में चालू कर दिया गया है।
इसमें 3 प्रमुख (क्रॉसिंग) स्टेशन और 4 छोटे (पड़ाव) स्टेशन के साथ कुल 7 स्टेशन हैं।
इनमें से 4 नए स्टेशन हैं- मोरिया, तिलकवाड़ा, गरुड़ेश्वर और केवड़िया, और 3 मौजूदा स्टेशन हैं, जिनमें दभोई जंक्शन, वडाज और चंदोद शामिल हैं।
8 बड़े पुल, 79 छोटे पुल, 9 सड़क के ऊपर बने पुल और 31 सड़क के नीचे बने पुल हैं।
प्रतापनगर - दभोई के बीच मंजूर की गई गति को केवल 75 दिन के भीतर 75 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा कर दिया गया है और दभोई - केवड़िया खंड को 110 किमी प्रति घंटे के साथ बनाया गया है।
प्रतापनगर - केवड़िया के पूरे खंड की गति को 130 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाया जाएगा।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596069 |
Start the Discussion Now...