34.5c India
Friday March 14, 2025
Aryavart Times

भाजपा किसान मोर्चा के गुजरात प्रभारी दीपक ठाकुर के संयोजन से राम मंदिर के लिये 21 लाख रूपये दिये गए

भाजपा किसान मोर्चा के गुजरात प्रभारी दीपक ठाकुर के संयोजन से राम मंदिर के लिये 21 लाख रूपये दिये गए

भाजपा किसान मोर्चा के गुजरात प्रभारी दीपक ठाकुर के संयोजन से 21 लाख रुपए की राशि श्री रामजन्मभूमि निर्माण संग्रह कोष में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश भाई पटेल को अहमदाबाद में सौंपी गई।

वन्य संरक्षण संकुल के प्रांगण में आयोजित इस सभा में दीपक ठाकुर ने 2016-17 में अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सी पी ठाकुरजी के नेतृत्व में अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास, बाबरी मस्जिद प्रथम वादी श्री इक़बाल अंसारी, जस्टिस पुलोक चटर्जी के हस्ताक्षर अभियान, बाबरी मस्जिद के वकील ज़फर जिलानी से कई चरणों में वार्ता कर, अंततः तत्कालीन  अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से भेंटकर दिनानुदिन सुनवाई करने के अनुरिध के अनुभवों को साझा किया।

ठाकुर ने कहा कि धार्मिक और साम्प्रदायिक सोच से ऊपर उठकर भारतभूमि के कण-कण में और भारतवासियों के रोम-रोम में राम बसते हैं। इस अवसर पर संत शिरोमणी ऋषि भारती बापूजी, विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री राजेश पटेलजी, प्रांत मंत्री अशोकभाई रावलजी,पीर पराई फाउंडेशन अध्यक्ष शरद अग्रवालजी तथा भाजपा अन्यभाषा भाषी सेल के अध्यक्ष नरेंद्र पुरोहितजी मौजूद थे ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़