34.5c India
Wednesday March 12, 2025
Aryavart Times

नीतीश से मिले लोजपा सांसद एवं भाकपा विधायक : राजनीतिक अटकलों का दौर शुरू

नीतीश से मिले लोजपा सांसद एवं भाकपा विधायक : राजनीतिक अटकलों का दौर शुरू

बिहार के सियासी गलियारे में भाकपा नेता कन्हैया कुमार की मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात और फिर अगले ही दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लोजपा सांसद चंदन सिंह और सीपाआई विधायक की मुलाकात को लेकर सियासी अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया है । इन मुलाकातों को लेकर राजनीति में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है । ऐसीअटकले हैं कि क्या ऐसे लोग जदयू में शामिल होंगे?

बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी के नवादा के सांसद चंदन सिंह के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद राजनीति में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. भले ही सीएम से मुलाकात के बाद सांसद ने कहा है कि क्षेत्र के विकास के लिए सीएम से मुलाकात हुई थी, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं कि वे पार्टी छोड़ कर नीतीश कुमार का हाथ थाम सकते हैं.

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री और जदयू के नेता एवं मंत्री अशोक चौधरी के साथ भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (CPI) के नेता और जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की एक तस्वीर सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हुए हैं । रविवार को बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से कन्हैया कुमार मुलाकात करने गए थे । इस मुलाकात को राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है ।

सांसद के भाई और लोजपा के वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह ने कई बार नीतीश कुमार की बड़ाई की है. सांसद चंदन सिंह के साथ लोजपा के दूसरे सांसद डा. महबूब अली कैसर के भी नाराज होने की चर्चा है ।

नीतीश कुमार से सोमवार को बखरी के भाकपा विधायक सूर्यकांत पासवान ने मुलाकात की । विधायक ने साफ शब्दों में यह कहा कि यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं है. हमारे विधानसभा क्षेत्र में 37 पंचायतें हैं, इनमें से लगभग 28 में जलजमाव रहता है । इसको लेकर चर्चा हुई ।  







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़