34.5c India
Wednesday March 12, 2025
Aryavart Times

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, भाजपा से सात और जदयू से पांच मंत्रियों ने शपथ ली

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, भाजपा से सात और जदयू से पांच मंत्रियों ने शपथ ली

नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की । राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी ।

राजभवन में नीतीश कुमार के साथ भाजपा के सात मंत्रियों, जदयू से पांच मंत्रियों और हम पार्टी तथा वीआईपी पार्टी से एक-एक मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की । 

नीतीश भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद, उपनेता एवं उपनेता एवं बेतिया से विधायक रेणु देवी ने भी शपथ लिया । तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी उपमुख्यमंत्री बनाये गए । 

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार जी को पुनः बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई।  

उन्होंने कहा, ‘‘उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेनु देवी और मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई।’’

नीतीश कैबिनेट का इसबार का स्वरूप बदला-बदला नजर आ रहा है। इसमे भाजपा से अधिक मंत्रियों ने शपथी ली और दो उपमुख्यमंत्री बनाये गए । चुनाव में भाजपा को 74 सीटें मिली जो जदयू को मिली 43 सीटों से 31 सीट अधिक है ।

 हालांकि चुनाव पूर्व किये गए भाजपा के वादे के अनुरूप नीतीश कुमार ने ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ।

शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, देवेन्द्र फडणवीस, सुशील कुमार मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद थे । 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देते हुए कहा कि राजग परिवार बिहार की प्रगति के लिये मिलकर काम करेगी । 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार जी को बधाई । बिहार सरकार में शपथ लेने वाले मंत्रियों को भी मैं शुभकामनाएं देता हूं ।’’

मोदी ने कहा, ‘‘ बिहार के कल्याण के लिये मैं केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन देता हूं । ’’ 

नीतीश कुमार (69 वर्षीय) नवंबर 2005 के बाद से साल 2014-15 को छोड़कर लगातार मुख्यमंत्री रहे हैं । 2014-15 में जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बने थे । सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ नीतीश कुमार अब तक सबसे लम्बे समय तक

बिहार के मुख्यमंत्री रहने वाले डा. श्रीकृष्ण सिंह के रिकार्ड को पीछे छोड़ने की राह पर हैं। 

बहरहाल, शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जनता का फैसला है और इसी के अनुरूप राजग की सरकार बनी है । हम लोग मिलकर काम करेंगे ।’’

कुमार ने कहा, ‘‘ हम जनता की सेवा करते रहे हैं और आगे भी सेवा करेंगे । ’’

सुशील मोदी के बारे में एक सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि यह भाजपा का निर्णय है कि कौन लोग रहेंगे और कौन नहीं रहेंगे । 

उन्होंने कहा, ‘‘ यह प्रश्न तो आप भाजपा से पूछें । ’’’

इस बार भाजपा से कई बड़े चेहरों को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला जिसमें सुशील कुमार मोदी, नंद किशोर यादव और प्रेम कुमार का शामिल है । 

वहीं, सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘नीतीश कुमार के 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। आपके नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा। श्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग बिहार को हमेशा मिलता रहेगा।’’

नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में शपथ लेने वालों में जदयू कोटे से विजय कुमार चौधरी का नाम प्रमुख है। इसके अलावा सुपौल से जदयू विधायक बिजेन्द्र प्रसाद यादव, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान पार्षद अशोक चौधरी, तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी तथा पुलपरास से विधायक 

शीला कुमारी शामिल हैं । 

भाजपा के कोटे से नीतीश सरकार में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधान पार्षद मंगल पांडे ने शपथ ग्रहण किया । पांडे पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे । 

इसके अलावा आरा से भाजपा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह तथा राजनगर से विधायक रामप्रीत पासवान ने भी शपथ ग्रहण किया । रामप्रीत पासवान ने मैथिली में शपथ ली । 

नीतीश सरकार में दरभंगा के जाले सीट से विधायक जीवेश कुमार ने शपथ ग्रहण किया । जीवेश कुमार ने भी मैथिली में शपथ ली।

औराई से भाजपा विधायक रामसूरत राय ने भी मंत्री पद की शपथ ली । 

हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा से जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन ने शपथ ग्रहण किया । वहीं विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । सहनी ने इस बार सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव लड़ा था लेकिन वे चुनाव हार गए थे । वीआईपी पार्टी कों

चुनाव में चार सीटें मिली थी ।

भाजपा नेता नंदकिशोर यादव को विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चा है । 

 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़