34.5c India
Wednesday March 12, 2025
Aryavart Times

लालू प्रसाद की तबियत खराब, दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया

लालू प्रसाद की तबियत खराब, दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालत शनिवार को खराब होने और उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है ।

लालू यादव को एयर एंबुलेंस के जरिए रांची एम्स से दिल्ली लाया गया है. इस दौरान उनके साथ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं ।

गौरतलब है कि फेंफड़ों में संक्रमण और किडनी से जुड़ी समस्याओं से वे लंबे समय से परेशान हैं और गुरुवार रात से ही उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उनको डॉक्टरों की निगरानी में रिम्स रांची में रख । गया था ।

रांची में उनकी तबियत ज्यादा खराब होने के बाद लालू प्रसाद यादव को रिम्स के डॉक्टरों ने एम्स दिल्ली रैफर किया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया. इस दौरान कोर्ट से उनके साथ राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी को भी साथ आने की इजाजत दी गई ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले रांची में जेल प्रशासन ने एक महीने के लिए लालू को एम्स भेजने की अनुमति दी थी. जेल आईजी बिरेन्द्र भूषण ने रिम्स निदेशक को चिट्ठी लिखकर इसकी इजाजत दी थी. रिम्स प्रबंधन ने जेल प्रशासन से लालू की खराब तबीयत को देखते हुए उन्हें अविलंब दिल्ली ले जाने का आग्रह किया था ।

रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने बताया था कि लालू यादव की स्थिति फिलहाल स्थिर है ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़