बिहार में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है। बिहार के कुढ़नी सीट पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर भाजपा और महागठबंधन उम्मीदवार आमने-सामने है। इसी कड़ी में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुढ़नी में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी सभा में हंगामा हो गया।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में सीटीईटी और बीटीईटी के अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की।
उन्होंने मुख्यमंत्री शर्म करो, डूब मरो के साथ-साथ हाय हाय के भी नारे लगाती है। इस दौरान एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां भी चली। नारे को सुनने के बाद नीतीश कुमार के समर्थकों की ओर से अभ्यार्थियों के खिलाफ भी कुर्सियां चलाई गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें लोग कुर्सियां फेंकते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल इस घटना को लेकर कोई बयान जारी नहीं हुआ है।
हालांकि राज्य में विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सत्तारूढ महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार जी कुर्सी के पुराने कलाबाज आदमी हैं। कुर्सी से ही बिहार को घायल करते हैं।
उन्होंने कहा कि आज पता चला है कि कुढ़नी में शिक्षक अभ्यार्थियों को कुर्सी से पिटवाएं है। अब कुर्सी को कुछ दिन हथियार बनाकर सरकार चलाएंगे और रोजगार के नाम पर इंतजार का मजा कबतक लेगा युवा ?
जायसवाल ने कुढ़नी उपचुनाव के लिये प्रचार करते हुए कहा कि "2015 के पहले यहाँ के विधायक ऐसे थें कि पूरे राशन का ही घोटाला कर दिए। उनको दोबारा लाने की सोचना भी आश्चर्यजनक है।
उन्होंने कहा कि मीनापुर में पिछली बार उम्मीदवार बनाएं गए थें लेकिन कुढ़नी का हाल देख चुकी, मीनापुर की जनता ने उन्हें वहाँ से खदेड़कर भगाई थी। अब एक बार फिर से वो कुढ़नी आ गए हैं।"
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि "मोदी जी ही आएं तो पहली बार केन्द्र सरकार में अलग से मत्स्य विभाग को बना दिया, मोदी जी आएं तो चिंता किए सहनी समाज के पास पैसा जाए। इसलिए पोखरा और यादव समाज के लिए
गाय पालन पर किसान क्रेडिट कार्ड लागू किया। कौन इसके पहले इतना किसी गरीब के लिए सोचता था।"
दूसरी ओर, कुढ़नी में विधानसभा उपचुनाव की लड़ाई तेज हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता के पक्ष में अपनी टोपी फेंक दी।
केदार गुप्ता की जीत की उम्मीद में चिराग पासवान को भी है। शनिवार को अंतिम समय में चिराग अपनी ताकत लगायेंगे।
एलजेपी (रामविलवास) की विज्ञप्ति में कहा गया है कि चिराग शनिवार को कुढ़नी के केरना खेल मैदान में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने हाल ही में मोकामा और गोपालगंज में हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था। यहां 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से सात दलों के महागठबंधन की ओर से जेडीयू के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा और भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता के बीच है।
Start the Discussion Now...