बिहार के प्रमुख राजनीतिक दल जनता दल (यूनाइटेड) ने अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह को चुन लिया है । उनका चर्चित नाम आरसीपी सिंह । वे इस पद पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह लेंगे। नीतीश ने ही आरसीपी सिंह के नाम का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव रखा, जिस पर मुहर भी लग गई । आरसीपी सिंह अभी राज्यसभा में संसदीय दल के नेता हैं । पटना स्थित पार्टी कार्यालय में 27 दिसंबर को हुए कार्यक्रम में उनके नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया गया।
आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के मुस्तफापुर गांव के रहने वाले हैं. इनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गांव के स्कूल में ही हुई, बाद में ये जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी तक पहुंचे. वहां से इंटरनेशनल रिलेशन में एमए किया । जेएनयू में पढ़ने के दौरान ही उन्हें यूपी-बिहार के लड़कों के चिर-परिचित करियर का स्वप्न माने जाने वाले यूपीएससी की परीक्षा पास करने की धुन सवार हुई. 1982 में वह भारतीय राजस्व सेवा के लिए चुने गए. लेकिन इतने पर ही नहीं माने, और 1984 में आईएएस बने । इसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर आवंटित हुआ। उत्तर प्रदेश में वे रामपुर, हमीरपुर और बाराबंकी के जिलाधिकारी भी रहे।
वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने 27 दिसंबर को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दो टूक अंदाज में कहा कि मुझे अब सीएम नहीं रहना । एनडीए गठबंधन जिसे चाहे बना दें सीएम। भाजपा का ही सीएम हो । मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे किसी पद का मोह नहीं है। नीतीश कुमार के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है।
नीतीश ने कहा कि हम स्वार्थ के लिए काम नहीं करते। आज तक हमने कभी किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया।
अरुणाचल प्रदेश में जदयू के छह विधायकों के भाजपा में चले जाने के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि क्या हुआ अरुणाचल में। छह के जाने के बाद भी वहां जदयू का एक विधायक डटा रहा। पार्टी की ताकत को समझिए।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...