कोरोना संकट के कारण बिहार में बंद स्कूल-कॉलेज और और कोचिंग संस्थानों का खुलने का रास्ता साफ हो गया है और जनवरी के पहले सप्ताह के अंत तक सीनियर कक्षा खोलने की व्यवस्था की जायेगी ।
शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि राज्य के स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थानों को खोलने का काम शुरू किया जायेगा ।
सभी स्कूलों में पहले फेज में नौंवी, 10 वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं और कॉलेज के फाइनल इयर की कक्षाएं खोली जायेंगी. साथ ही कोचिंग संस्थाएं भी खोली जायेंगी ।
मुख्य सचिव ने बताया कि जब भी क्लास आयोजित होंगे उसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति आधी रखनी होगी. इससे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो जायेगा ।
उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि 15 दिनों बाद यानी कि 18 जनवरी से शेष सभी स्कूल के क्लास खोल दी जायेंगी. कॉलेज की भी फाइनल इयर के अलावा सभी क्लास 18 जनवरी से खोल दिये जायेंगे. इसमें नर्सरी से लेकर ऊपर तक की कक्षाएं शामिल हैं ।
मुख्य सचिव ने बताया कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को मास्क के उपयोग और सामाजिक दूरी के नियमों के पालन कराना अनिवार्य होगा. राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को दो-दो मास्क मुफ्त उपलब्ध कराया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि बाकी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को यह सुनिश्चित कराना होगा कि विद्यार्थी जरुर मास्क पहन क्लास में पढ़ने आयें. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन कराना भी संस्थानों की जिम्मेदारी होगी ।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...