योगी आदित्यनाथ ने बंगाल की जनता से भाजपा को जनादेश देने की अपील की । उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनाइए, यहां उत्तर प्रदेश की तरह 24 घंटे के भीतर गौ तस्करी और गौ हत्या बंद हो जायेगी ।
उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार बनते ही गौ हत्या करने वाले अपना धंधा बंद कर फरार हो गये थे. बंगाल में भी वैसा ही होगा।
बंगाल में सत्ता के संरक्षण में अपराधियों की बर्बरता पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद जिस तरह से उत्तर प्रदेश में अपराधी गले में पट्टा डालकर रहम की भीख मांगते घूम रहे हैं, उसी तरह से बंगाल में भी जान की भीख मांगते हुए घूमेंगे ।
त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में आतंकवाद के प्रतीक रहे जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने खत्म किया ओर यह बंगाल के लाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था कि भारत में एक देश एक विधान और एक ही निशान रहे ।
योगी ने कहा कि एक दौर था, जब बंगाल पूरे देश को रास्ता दिखाता था, लेकिन आज यही बंगाल अपराध, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की भूमि बन गया है ।
उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की पूजा के लिए यहां कोर्ट जाना पड़ता है. ममता बनर्जी की सरकार ने मुहर्रम के दिन दुर्गा पूजा विसर्जन पर रोक लगा दी. तब हाइकोर्ट ने कहा था कि जब उत्तर प्रदेश में दुर्गा पूजा हो सकती है, तो बंगाल में क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि 4 साल से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, लेकिन आज तक एक भी दंगा नहीं हुआ ।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...