भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने धुर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 107 रन से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप में बड़ी जीत दर्ज की ।
मैच में रविवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। भारतीय कप्तान मिताली राज का यह फैसला सही साबित हुआ ।
फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के अर्धशतकों की मदद से भारत ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए सात विकेट पर 244 रन बनाये ।
मैच में जीत के लिये 245 रन के जवाब में पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 137 रन पर आउट हो गई । भारत के हाथों 50 ओवरों के प्रारूप में यह उसकी लगातार 11वीं हार थी ।
भारत के लिये बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिये । अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 29 रन देकर दो और राणा ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाये ।
भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा तीसरे ही ओवर में खाता खोले बिना आउट हो गई ।
मंधाना ने 75 गेंद में 52 रन और दीप्ति शर्मा 57 गेंद में 40 रन बनाये और भारत की पारी को आगे बढाया ।
पाकिस्तान ने शुरूआत में अच्छी गेंदबाजी की और कप्तान मिताली राज (नौ) और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर (पांच) के विकेट जल्दी लेकर भारत पर दबाव बनाया ।
वहीं, जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट 78 रन पर गंवा दिये । जावेरिया खान 11वें ओवर में विकेट गंवा बैठी । इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने उनकी रनगति पर अंकुश बनाये रखा । दीप्ति ने पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ को और राणा ने ओमैमा सोहेल को पवेलियन भेजा ।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...