नई दिल्ली। भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। रक्षा मंत्री एके एंटनी पर दिए मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए पार्टी ने गुरुवार को कहा कि ऐसा बयान कोई देशद्रोही ही दे सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि 56 इंच के सीने की बात करने वालों में हिम्मत हो तो अमेठी से चुनाव लड़कर देखें।
मोदी ने बुधवार को जम्मू रैली में सीमा पर सैनिकों के सिर काटे जाने की घटना का उल्लेख करते हुए रक्षा मंत्री पर इस मामले में गलत बयान देने और उसे पाकिस्तान की मदद करने वाला बताया था। कांग्रेस ने भाजपा के अधिकृत नारे 'अबकी बार मोदी सरकार' को भी कठघरे में खड़ा किया है। पार्टी ने इसे असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक बताते हुए तर्क दिया है कि देश के लोकतंत्र में किसी व्यक्ति को अकेले सरकार बनाने को कानूनी अधिकार नहीं है।
चायवाले का मुकाबला चालवाले से
कांग्रेस महासचिव और उत्तार प्रदेश के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री की जाति पूछी है। मिस्त्री ने मोदी के दलित प्रेम को ढोंग बताते हुए कहा कि मोदी बताएं उनकी जाति क्या है?
वडोदरा से पार्टी का प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार गुजरात जा रहे मिस्त्री ने कहा, 'वडोदरा में चायवाले का मुकाबला चालवाले से होगा। मोदी को हराना मेरा सपना था और अब मैं इसे हकीकत में बदलूंगा।'
मोदी के आरोप कि कांग्रेस ने उनके मुकाबले खड़े एक दलित का टिकट काट दिया, मिस्त्री ने कहा कि यह गुजरात के मुख्यमंत्री की ओछी मानसिकता का परिचायक है।
Start the Discussion Now...