भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया । गांगुली की तबीयत आज शनिवार सुबह खराब हुई । रिपोर्ट के मुताबिक सौरव गांगुली जिम में वर्कआउट कर रहे थे, ये जिम सौरव गांगुली के घर में ही है । सुबह अपने घर के जिम में वर्कआउट करने के दौरान गांगुली को सीने में दर्द हुआ । इसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया ।
48 वर्षीय सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई । वुडलैंड्स अस्पताल ने बयान जारी करते हुए अच्छी खबर दी है, 'सौरव गांगुली की हालत अब स्थिर है। गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई जिसके बाद दिल की नसों में स्टेंट डाला गया ।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘ फिलहाल सौरव गांगुली बिलकुल ठीक हैं. भगवान का शुक्रिया । ’’
गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं। एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी।
गांगुली को शनिवार को ‘हल्का’ दिल का दौरा पड़ा था और शहर के अस्पताल में उनकी ‘प्रारंभिक एंजियोप्लास्टी’ हुई है।
उन्होंने कहा, 'गांगुली की कोविड-19 जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। '
डॉक्टर ने कहा कि एंजियोप्लास्टी से पहले उनकी जांच की गई थी।
निजी अस्पताल वुडलैंड के डॉक्टरों ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर होश में हैं और उनकी तबीयत पर नजर रखी जा रही है। उनकी तीन धमनियों में अवरोध पाया गया जिसे हटाने के लिये स्टेंट डाला गया है।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596069 |
Start the Discussion Now...