पठन पाठन के लिये दिलचस्प और रचनात्मक माहौल तथा प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग की दृष्टि के आधार पर भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद :आईआईएम..ए: ने विक्रम साराभाई लाइब्रेरी को नये रंगरूप में बहाल किया है ।
विक्रम साराभाई लाइब्रेरी आईआईएमए के लुईस कान प्लाजा में एक महत्वपूर्ण इमारत है । यह इमारत काफी पुराना हो गया था और इसकी मरम्मत और पुनरूद्धार की जरूरत थी । आईआईएम..ए ने इस कार्य को 2016 में आगे बढ़ाया । टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज :टीसीएस: ने इस कार्यक्रम की फंडिंग की ।
आईआईएम..ए के निदेशक इरोल डिसूजा ने यह जानकारी दी ।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मानव संसाधन :एचआर: संकाय के डिप्टी हेड मिलिंद लक्कड ने कहा कि यह अत्याधुनिक लाइब्रेरी डिजिटल लर्निंग को काफी बढ़ावा देगा ।
Start the Discussion Now...