34.5c India
Wednesday February 05, 2025
Aryavart Times

आईआईएम..ए ने विक्रम साराभाई लाइब्रेरी को नये रंगरूप में बहाल किया

आईआईएम..ए  ने विक्रम साराभाई लाइब्रेरी को नये रंगरूप में बहाल किया

पठन पाठन के लिये दिलचस्प और रचनात्मक माहौल तथा प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग की दृष्टि के आधार पर भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद :आईआईएम..ए:  ने विक्रम साराभाई लाइब्रेरी को नये रंगरूप में बहाल किया है । 

विक्रम साराभाई लाइब्रेरी आईआईएमए के लुईस कान प्लाजा में एक महत्वपूर्ण इमारत है । यह इमारत काफी पुराना हो गया था और इसकी मरम्मत और पुनरूद्धार की जरूरत थी । आईआईएम..ए ने इस कार्य को 2016 में आगे बढ़ाया । टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज :टीसीएस: ने इस कार्यक्रम की फंडिंग की । 

आईआईएम..ए के निदेशक इरोल डिसूजा ने यह जानकारी दी । 

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मानव संसाधन :एचआर: संकाय के डिप्टी हेड मिलिंद लक्कड ने कहा कि यह अत्याधुनिक लाइब्रेरी  डिजिटल लर्निंग को काफी बढ़ावा देगा । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़