भारत और आस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 274 रन बनाए । समस्याओं से जूझते भारत के अनुभवहीन गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन के बीच मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतक जमाया ।
फिटनेस समस्याओं से जूझ रही भारतीय टीम को एक और झटका लगा जब ग्रोइन में दर्द के कारण तेज गेंदबाज नवदीप सैनी मैदान से चले गए । उन्हें स्कैन के लिये ले जाया गया है ।
शुरूआती दो विकेट 17 रन पर गंवाने के बाद आस्ट्रेलिया ने लाबुशेन के 108 रन की मदद से मैच में वापसी की । पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान टिम पेन 38 और कैमरन ग्रीन 28 रन बनाकर खेल रहे थे । दोनों ने छठे विकेट के लिये 61 रन की अटूट साझेदारी कर ली है । आखिरी सत्र में भारतीय टीम को एक गेंदबाज की कमी खली जिसका मेजबान बल्लेबाजों ने फायदा उठाया ।
आखिरी सत्र में गिरे दोनों विकेट टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले टी नटराजन के नाम रहे जिन्होंने मैथ्यू वेड ( 87 गेंद में 45 रन ) और लाबुशेन को लगातार दो ओवरों में पवेलियन भेजा । इसके साथ ही उन्होंने दोनों के बीच 113 रन की साझेदारी भी तोड़ी । वेड ने शारदुल ठाकुर को कैच थमाया जबकि लाबुशेन विकेट के पीछे कैच देकर लौटे ।
लाबुशेन ने 204 गेंद में नौ चौकों की मदद से 108 रन बनाये ।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...