बाएं हाथ के स्पिनर जुल्फिकार बाबर [74/5] के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और पर्दापण टेस्ट खेल रहे लेग स्पिनर यासिर शाह [50/4] की बेहतरीन गेंदबाजी से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और अंतिम दिन 221 रन के विशाल अंतर से रौंदकर दो मैचों की सीरिज में 1-0 की बढ़त बना ली। दोनों पारियों में शतक बनाने वाले यूनुस खान को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 438 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 91.1 ओवर में 216 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई पारी चायकाल के बाद जाकर समाप्त हुई।
पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है। पाकिस्तान ने इससे पहले नवंबर 1995 में ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में 74 रनों से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने जब सुबह अपनी पारी आगे बढ़ाई तो ओपनर क्रिस रोजर्स 23 और स्मिथ 3 रन पर नाबाद थे। दोनों स्कोर को 92 रन तक ले गए। इमरान खान ने रोजर्स [43] को बोल्ड कर पाकिस्तान को पांचवीं सफलता दिलाई। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 13 रन के अंतराल में तीन विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर 7 विकेट पर 105 रन हो गया। स्मिथ और जॉनसन ने आठवें विकेट की साझेदारी में 65 रन जोड़ डाले। शाह ने स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया और पाकिस्तान को जीत के करीब ला दिया। जॉनसन और सिडल ने नौंवे विकेट के लिए 43 रन जोड़कर पाकिस्तान की धड़कन बढ़ा दी लेकिन शाह ने जॉनसन और बाबर ने सिडल को आउट कर पाकिस्तान को खुशी के सागर में डूबो दिया। बाबर ने मैच में कुल 7 विकेट और शाह ने भी कुल 7 विकेट लिए।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...