34.5c India
Wednesday March 12, 2025
Aryavart Times

कटक में होगा भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का पहला मैच

कटक में होगा भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का पहला मैच

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दो नवंबर को कटक में खेला जाएगा।

इएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले पांच वनडे मैचों की तारीखों की घोषणा श्रीलंका क्रिकेट द्वारा कर दिया गया है। सीरीज का आखिरी मैच 16 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। अहमदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता में दूसरा, तीसरा और चौथा वनडे 6, 9 और 13 नवंबर को खेला जाएगा। वनडे मुकाबलों से पहले श्रीलंका की टीम 30 अक्टूबर से मुंबइ के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंडिया ए के साथ अभ्यास मैच खेलेगी। श्रीलंका की टीम 18 नवंबर को स्वदेश वापस लौट जाएगी।

वेस्टइंडीज बोर्ड की तरफ से भारत दौरा रद्द किए जाने के बाद बीसीसीआइ ने श्रीलंका क्रिकेट के सामने पांच वनडे मैचों की सीरीज के आयोजन का प्रस्ताव रखा था जिसे श्रीलंका क्रिकेट ने मान लिया। वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के साथ चार वनडे मैच खेले थे जबकि एक वनडे, एक टी-20 और तीन टेस्ट मैच खेले जाने बाकी थे।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़