नयी दिल्ली, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष #राहुल गांधी ने न्याय योजना को नई पहल बताते हुए दो चुनावी नारे दिए हैं । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो नारे ट्वीट किए हैं. 'कांग्रेस की नयी पहल, बेहतर भारत, बेहतर कल. साथ ही राहुल गांधी ने 'सबको न्याय, सबको सम्मान, नहीं बनने देंगे दो हिंदुस्तान' का भी नारा ट्वीट किया है ।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी घोषणा की है कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो देश के 20 फीसदी #गरीब परिवारों को हर महीने 6000 रूपये यानि हर साल 72 हजार रुपये सालाना राशि उपलब्ध कराएंगे । इसके लिए कांग्रेस पार्टी #'न्यूनतम आय योजना' शुरू करेगी । कांग्रेस की इस योजना का नाम 'न्याय' है ।
कांग्रेस महासचिव #प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी के इस ऐलान को गरीबी पर सबसे बड़ा वार बताया है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'गरीबी पर सबसे बड़ा वार होने जा रहा है. कांग्रेस पार्टी न्यूनतम आय योजना 'न्याय' लेकर आई है. देश के सबसे गरीब 20 फीसदी परिवारों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए हम हर साल 72,000 रुपए देने जा रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस के इस घोषणा को नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने चुनावी बताते हुए आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अगर यह योजना लागू होती है तो देश का वित्तीय घाटा बढ़ेगा ।####
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...