प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को पत्र लिखकर क्राइस्टचर्च में गोलीबारी में निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना और दुख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जोर दिया कि विविधतापूर्ण और लोकतांत्रिक समाज में हिंसा के लिये कोई स्थान नहीं है और भारत इस दुख की घड़ी में न्यूजीलैंड के लोगों के साथ खड़ा है।
विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को पत्र लिखा । एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में क्राइस्टचर्च में जघन्य हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
उल्लेखनीय है कि मध्य क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद और शहर के बाहरी हिस्से में लिनवुड मस्जिद पर हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गयी ।
प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि भारत आतंकवाद के हर स्वरूप और ऐसे कार्यों का समर्थन देने वालों की कड़ी निंदा करता है ।
क्राइस्टचर्च की घटना को न्यूजीलैंड की सरकार ने इतिहास की सबसे खराब घटना बताया है। वहां की पुलिस ने इस घटना के बाद 4 लोगों को हिरासत में लिया है । बताया जा रहा है कि घटना के समय बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वहां पास ही मौजूद थे और वे सभी सुरक्षित हैं । हमलावर दक्षिणपंथी आस्ट्रेलियाई नागरिक बताया जा रहा है ।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...