34.5c India
Friday March 14, 2025
Aryavart Times

सात जनवरी के बाद पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में को सकती है शीत लहर की स्थिति

सात जनवरी के बाद पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में को सकती है शीत लहर की स्थिति

उत्तरी-उत्तरी पश्चिमी हवाओं के  कारण 7 जनवरी 2021 बाद से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के छिटपुट स्थानों पर शीत लहर और तेज शीत लहर की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अगले तीन चार दिनों तक पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में मौसम खराब रहेगा । 

राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, मध्य पाकिस्तान एवं समीपवर्ती क्षेत्रों के ऊपर एक मध्यम और ऊपरी स्तर के चक्रवाती परिसंचरण के रूप में निम्न स्तरों पर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान तथा समीपवर्ती क्षेत्रों में अनुमानित चक्रवाती परिसंचरण के साथ एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ स्थित है।

मौसम संबंधी विशेषताओं के 5 जनवरी तक बने रहने और उत्तर-पश्चिम भारत में छिटपुट स्थानों पर आंधी, बिजली और ओलावृष्टि के साथ व्यापक वर्षा के साथ 5 जनवरी की रात तक मध्यम से तेज आर्द्रता का दौर रहने की उम्मीद है। 

3 और 4 जनवरी के दौरान मैदानी क्षेत्रों (पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान) में तथा 4 और 5 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बल्तिस्तान एवं मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में अधिकतम गतिविधियों का कारण बने रहने की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है, ‘‘आर्द्रता के दौर की समाप्ति के बाद उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों के ऊपर फिर से उत्तरी-उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने की संभावना है, जिससे 7 जनवरी के बाद से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के छिटपुट स्थानों पर शीत लहर और तेज शीत लहर की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।’’

3 जनवरी को पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है । 

4 जनवरी को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा/हिमपात की संभावना। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा एवं चंडीगढ़ में छिटपुट स्थानों पर भारी वृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है। 

5 जनवरी को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा/हिमपात की संभावना है । 6 जनवरी को पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर घने कोहरे की संभावना व्यक्त की गई है। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़