श्री श्री श्री सद्गुरू भाऊ महाराज ने यूनिवर्सल पीस फेडेरेशन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कहा कि समाज में समृद्धि के लिये शांति जरूरी है और इसलिये हमें सहअस्तित्व के भाव के साथ जीना चाहिए ।
इस सम्मेलन का विषय शांति स्थापना रखा गया और इसमें उद्योग क्षेत्र, शिक्षाविदों, धर्मगुरूओं सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया ।
श्री श्री श्री सद्गुरू भाऊ महाराज ने कहा कि पौधों, जानवरों सहित सभी को जीने का अधिकार है । मनुष्यों को सह अस्तित्व के साथ रहने के महत्व को समझने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि प्रेम ईश्वर का दुसरा रूप है और सभी लोगों के इस बात की समझ होनी चाहिए ।
महाराज ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने हमें सिखाया है कि प्रकृति के समझ हम कुछ भी नहीं हैं ।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...