34.5c India
Friday April 18, 2025
Aryavart Times

बिहार से विधान परिषद उप चुनाव में भाजपा ने शाहनवाज हुसैन को उतारा

 बिहार से विधान परिषद उप चुनाव में भाजपा ने शाहनवाज हुसैन को उतारा

भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है और पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजाप नेता सैयद शाहनवाज हुसैन विधान परिषद उप चुनाव के प्रत्याशी बनाया है ।

राजग की ओर से दूसरे प्रत्याशी पशुपालन मंत्री एवं वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश साहनी बनाने की बात सामने आ रही है । 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को लेकर पार्टी ने बड़ा दांव खेला है। शाहनवाज हुसैन का लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में दखल रहा है, लेकिन अब भाजपा उन्‍हें बिहार की राजनीति में ला रही है। ऐसा माना जा रहा है कि विधान परिषद में चुने जाने के बाद उन्‍हें बिहार सरकार में भी बड़ी जिम्‍मेदारी मिल सकती है।

शाहनवाज हुसैन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रिय नेताओं में शुमार रहे। उनको बेहद शांत, सौम्‍य और ईमानदार छवि के लिए जाना जाता है। उनका बेदाग राजनीतिक कॅरियर और पार्टी नेतृत्‍व के हर फैसले पर साथ देने के गुण का फायदा उन्‍हें मिल सकता है। 

भाजपा ने उन्‍हें विधान परिषद चुनाव का प्रत्याशी बनाकर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति बड़ा संदेश दिया है। वर्तमान में विधान परिषद और विधानसभा में भाजपा का कोई भी अल्पसंख्यक चेहरा नहीं है। 

पार्टी ने शाहनवाज हुसैन के जरिए तुरुप का पत्ता के रूप में इस्तेमाल किया है। 

समझा जाता है कि आने वाले दिनों में भाजपा इसके जरिये कई राजनीतिक समीकरण साधने का प्रयास करेगी।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़