34.5c India
Thursday February 06, 2025
Aryavart Times

वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद बढ़ा, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने आमेजन को तलब किया

वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद बढ़ा, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने आमेजन को तलब किया

वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद बढ़ गया है। हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के आरोप के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आज ऐमजॉन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है। 

बीजेपी सांसद मनोज कोटक और विधायक राम कदम, कपिल मिश्रा ने सीरीज में हिंदुओं की भावनाओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था।

बीजेपी के विधायक राम कदम ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो एक बार फिर से उस वेब सीरीज का हिस्सा बने हैं, जिसमें हिंदू भावनाओं भावनाओं को चोट पहुंचाई जा रही है.

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, आखिरकार क्यों हर बार फिल्मों और वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने का काम किया जाता है. ताजा उदाहरण नई वेब सीरीज 'तांडव' है. सैफ अली खान एक बार फिर ऐसी फिल्म या सीरीज का हिस्सा है, जो हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है । 

बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने सीरीज पर सवाल उठाते हुए कहा था लगातार वेब सीरीज के नाम पर ऐंटी हिंदू कॉन्टेंट परोसा जा रहा है जिसपर तुरंत रोक लगाए जाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि फिल्मों और वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जाता है जिससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचती हैं।

इस बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ऐमजॉन प्राइम वीडियोज को इस बारे में नोटिस जारी कर सफाई मांगी है। 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज 'तांडव' में हिंदू देवी-देवताओं का कथित तौर पर उपहास उड़ाने की शिकायतों का संज्ञान लिया है। मंत्रालय ने रविवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ऐमजॉन प्राइम वीडियो को नोटिस जारी कर सफाई मांगी है। रविवार को ही बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को खत लिखकर 'तांडव' वेब सीरीज पर बैन की मांग की थी।

तांडव वेब सीरीज पर हजरतगंज कोतवाली में 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनमें ऐमजॉन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित और वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक, लेखक का नाम शामिल है। समाज में विद्वेष और अशांति फैलाने जैसी तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने सीरीज पर सवाल उठाते हुए कहा था लगातार वेब सीरीज के नाम पर ऐंटी हिंदू कॉन्टेंट परोसा जा रहा है जिसपर तुरंत रोक लगाए जाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि फिल्मों और वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जाता है जिससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचती हैं।

'तांडव' में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धुलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अयूब, गौहर खान और कृतिका कामरा प्रमुख भूमिकाों में हैं। अली अब्बास जफर ने इसे डायरेक्ट किया है जबकि इसकी पटकथा गौरव सोलंकी ने लिखी है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़