34.5c India
Friday March 14, 2025
Aryavart Times

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक : सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिये पांच सदस्यीय समिति गठित की

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक : सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिये पांच सदस्यीय समिति गठित की

सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल में हुई पंजाब #punjab यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय #supreme court की पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति बुधवार को गठित की।

सीजेआई एन वी रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की तीन सदस्यीय पीठ ने कहा ‘‘सवालों को एकतरफा जांच पर नहीं छोड़ा जा सकता’’ । इसमें न्यायिक क्षेत्र के व्यक्ति द्वारा जांच की निगरानी करने की आवश्यकता है।

पीठ ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के महानिरीक्षक, चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के अतिरिक्त डीजीपी (सुरक्षा) को समिति का सदस्य नियुक्त किया।

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया है कि वह पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री के पांच जनवरी के दौरे के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी जब्त दस्तावेज समिति प्रमुख को तुरंत उपलब्ध कराएं।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी #PM Modi की सुरक्षा में गंभीर चूक के बाद उनका पंजाब दौरा रद्द हो गया है । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी । उल्लेखनीय है कि कि प्रधानमंत्री मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसा रहा जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था।

इसके कारण प्रधानमंत्री के काफिले को वापस लौटना पड़ा। बाद में फिरोजपुर में उनकी एक प्रस्तावित रैली एवं विकास योजनाओं के शिलान्यास संबंधी कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा।

 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़