34.5c India
Friday March 14, 2025
Aryavart Times

एक्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में भाजपा, पंजाब में आप की जीत का अनुमान

एक्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में भाजपा, पंजाब में आप की जीत का अनुमान

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिये मतदान समाप्त होने के बाद टेलीविजन पर प्रसारित विभिन्न एक्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में भाजपा और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान 

व्यक्त किया गया है । एक्जिट पोल में उत्तराखंड एवं मणिपुर में भाजपा को बढ़त एवं गोवा में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना व्यक्त की गई है।

विधानसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश और पंजाब चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी रही । एक्जिट पोल में अनुमान व्यक्त किया गया है कि उत्तर प्रदेश में 403 सदस्यीय 

विधानसभा के लिये हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी #bjp के नेतृत्व वाले गठबंधन को 211-277 सीटें मिलने और समाजवादी पार्टी #sp के नेतृत्व वाले गठबंधन को 119 से 160 सीटें मिलने का अनुमान है।

पंजाब की बात करें तब अधिकांश एक्जिट पोल में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को बहुमत प्राप्त करने की संभावना जतायी गई है।

इंडिया टुडे के ‘एक्जिट पोल’ में 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी को 76-90 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है।टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में हालांकि, पंजाब में आप के लिए 56-61 सीटों का अनुमान जताया गया है।

अधिकतर एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ कांग्रेस को पंजाब में दूसरा स्थान मिलने का अनुमान जताया गया है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़