लोकसभा में बृहस्पतिवार को दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप के तीर चले और इसका जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर सीधा निशाना साधा और केजरीवाल की पार्टी को समर्थन देने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन को आड़े हाथों लिया । शाह ने कहा कि इन विपक्षी दलों को न तो लोकतंत्र, न देश और न ही जनता की ही चिंता है, इन्हें सिर्फ अपने गठबंधन की चिंता है लेकिन ये कितने ही गठजोड़ बना लें, ‘‘2024 के चुनाव में जीत कर नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।
दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक 2023' पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ दिनों में सदन में नौ विधेयक पारित हुए लेकिन विपक्षी दल इसमें शामिल नहीं हुए। वे सभी विधेयक भी महत्वपूर्ण थे। लेकिन आज के विधेयक पर सभी विपक्षी दल मौजूद हैं क्योंकि सवाल गठबंधन बचाने का है।''
गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ आज भारत आपके दोहरे चरित्र को देख है और देखना भी चाहिए। आपके लिए जनता का विधेयक महत्वपूर्ण नहीं है। इनके गठबंधन से एक छोटी सी पार्टी भागकर नहीं चली जाए, इनके लिए इसका बड़ा महत्व है।''
अमित शाह ने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘ इनको न ही लोकतंत्र की चिंता है, न देश की चिंता है और न जनता की चिंता है, इन लोगों को सिर्फ अपने गठबंधन की चिंता है, इसलिए ये सारे लोग यहां आए हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष का यह गठबंधन सत्ता के स्वार्थ के लिए बना है। कितने ही गठबंधन कर लो, 2024 में आएंगे मोदी ही।'' मणिपुर के विषय पर गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ मैं पहले ही दिन से यहां कह रहा हूं, जितनी भी लंबी चर्चा आपको करनी हो, मणिपुर पर सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है। हर चीज का जवाब दिया जाएगा और मैं जवाब दूंगा।'' उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार नियमों के साथ काम नहीं कर रही, यह विधानसभा के सत्र और मंत्रिमंडल की बैठक नियमित नहीं बुला रही है।
शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी नीत दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली सेवा विधेयक का विरोध करने का मकसद विजिलेंस को नियंत्रण में लेकर ‘बंगले' का और भ्रष्टाचार का सच छिपाना है और ऐसे में सभी दलों को देश और दिल्ली के भले को ध्यान में रखना चाहिए। गृह मंत्री के जवाब के बाद निचले सदन ने इस संबंध में पहले लागू अध्यादेश को अस्वीकार करने के कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों के सांविधिक संकल्प को नामंजूर कर दिया और विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के संबंध में शाह ने कहा, ‘‘ 2015 में दिल्ली में एक ऐसे दल की सरकार आई, जिसका मकसद सेवा करना नहीं बल्कि झगड़ा करना है।''
गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली की वर्तमान सरकार को समस्या स्थानांतरण और पदस्थापना के अधिकार को लेकर नहीं है बल्कि इन्होंने जो बंगला बनाया है और जो भ्रष्टाचार हो रहा है, विजिलेंस को नियंत्रण में लेकर उसके सत्य को छिपाना इनका मकसद है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘‘ विजिलेंस को निशाना क्यों बनाया गया ? इन्होंने इसलिए निशाना बनाया क्योंकि विजिलेंस के पास कई संवेदनशील फाइलें थी। मैं आपको बताना चाहता हूं कि आबकारी घोटाले से जुड़ी फाइल, शराब घोटाले से जुड़ी फाइल, मुख्यमंत्री (केजरीवाल) के नए बंगले के निर्माण से जुड़ी फाइल, पार्टी के प्रचार के लिए 90 करोड़ रूपये खर्च करने से जुड़ी फाइलें थीं, इसलिए निशाना बनाया गया।''
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596069 |
Start the Discussion Now...