34.5c India
Friday March 14, 2025
Aryavart Times

भ्रष्टाचार छिपाने के लिये केजरीवाल की पार्टी झूठ बोल रही है : अनुराग ठाकुर

भ्रष्टाचार छिपाने के लिये केजरीवाल की पार्टी झूठ बोल रही है : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात विधानसभा चुनाव के अपने एक उम्मीदवार के कथित अपहरण का झूठा आरोप लगाने लगा रही है और अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी यह झूठ अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को छिपाने के लिए बोल रही है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने मीडिया से कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी जब से राजनीति में आयी हैं तब से झूठ बोलने के नए मानक स्थापित किए हैं। लेकिन हर बार उनके झूठ का पर्दाफाश हो जाता है।’’
अनुराग ठाकुर दिल्ली से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उन आरोपों के बारे में पूछा गया था जिसमें सिसोदिया ने सूरत पूर्व विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार का अपहरण किया जाने तथा उसे नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर करने का दावा किया था ।
इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप ने दावा किया था कि दिल्ली में उसके विधायक लापता हो गए हैं लेकिन वे ‘‘फिल्म देखते, भोजन तथा आइसक्रीम खाते हुए’’ पाए गए थे।
अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था वे अब भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस मामले की विस्तृत जानकारियां नहीं मालूम लेकिन अगर आप पहले के उनके बयानों को देखेंगे तो वे फर्जी पाएंगे। वे केवल सुर्खियों में बने रहने तथा अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए ऐसे बयान देते हैं।’’







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़