भारत ने ढाका में खेली जा रही अंडर 18 एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया है. भारत ने खिताबी मुक़ाबले में मेजबान बांग्लादेश को 5-4 से हराया.
भारत ने बेहतरीन शुरुआत की और मैच के चौथे ही मिनट में गुरजंत सिंह ने गोल दागकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया.
अजीत कुमार पांडेय ने 14वें मिनट में गोल कर इस बढ़त को 2-0 कर दिया. परमिंदर सिंह ने 20वें मिनट में तीसरा गोल किया और हाफ टाइम तक भारत 3-0 से आगे था.
दूसरे हाफ में बांग्लादेश ने जोरदार वापसी की उसने कुछ अंतराल पर दो गोल कर स्कोर 3-2 से कर दिया.
भारत और बांग्लादेश के बीच आक्रामक खेल जारी रहा और मुक़ाबला 5-4 से भारत के पक्ष में रहा.
इससे पहले, भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर खिताबी मुक़ाबले में जगह बनाई थी.
Start the Discussion Now...