यूनिवर्सल पीस फेडेरेशन 11-13 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से वैश्विक शांति सम्मेलन आयोजित कर रहा है जिसमें दुनिया के 120 देशों के प्रतिनिधि, विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं ।
यूपीएफ के इंडिया चैप्टर के एक अधिकारी ने बताया कि दुनिया में कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए यह कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जा रहा है और इसमें हिस्सा लेने वालों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व सम्मेलन (आईएलसी) का मुख्य विषय ‘‘वैश्विक संकट के समय अवसर और उम्मीद : अंतरनिर्भरता, साझा समृद्धि और सार्वभौम मूल्य’’ हैं ।
इस सम्मेलन को आठ मुख्य क्षेत्रों में विभाजित किया गया है जिसमें सांसद, धार्मिक नेताओं, महिला नेतृत्व, मीडिया, शिक्षाविद, कारोबारी तथा युवा एवं क्षेत्र खंड शामिल हैं ।
Start the Discussion Now...