34.5c India
Wednesday February 05, 2025
Aryavart Times

पटेल कहते थे आरएसएस जहरीला संगठन पटेल कहते थे आरएसएस जहरीला संगठन : राहुल

पटेल कहते थे आरएसएस जहरीला संगठन पटेल कहते थे आरएसएस जहरीला संगठन : राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा जो नेता सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाने की बात कर रहे हैं, वे शायद नहीं जानते कि सरदार पटेल ने ही आरएसएस को जहरीली संस्था बताते हुए कहा था कि इस पर प्रतिबंध से ही देश को बचाया जा सकता है।
गुरुवार को धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित जनसभा  में उन्होंने राजग पर खुल कर हमला बोला ....`भाजपा को हिदूं धर्म की परिभाषा तक पता नहीं है। हिंदुत्व में विरोध ,अभिमान तथा वैरभाव का कोई स्थान नहीं है लेकिन भाजपा हमेशा ही वैरभाव की राजनीति करती रही है।
राहुल ने कहा कि जब प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कंप्यूटरीकरण व सेलफोन की बात की थी तो भाजपा ने इसका कड़ा विरोध किया था, लेकिन आज वही लोग इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने पूर्व की राजग सरकार से तीन गुना अधिक सड़कें केवल पांच वर्षो में बनाई हैं। भाजपा के भ्रष्टाचार के मुद्दे का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने सूचना का अधिकार देकर हर व्यक्ति को भ्रष्टाचार से लड़ने का एक अधिकार दिया है। इससे व्यवस्था पारदर्शी हुई है। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा में छह बिल लाए गए और विपक्ष ने इन्हें रोककर केवल अपने चुनावी हितों को ही साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 15 करोड़ गरीबों को रोजगार, भोजन व सत्तार हजार किसानों को लाभ दिलवाने के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट उनके खेतों के आस-पास खोले गए है। वहीं 70 करोड़ लोगों को मिडल क्लास की श्रेणी में लाने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों का विस्तार किया गया है। उन्होंने दिल्ली-मुंबई-चेन्नई में विशेष निर्माण गलियारे का जिक्र भी किया। उन्होंने विपक्ष पर महिला सशक्तिकरण विरोधी होने का आरोप लगाते हुए वादा किया कि विधानसभा, लोकसभा व कांग्रेस के संगठन में महिलाओं व पंचायती राज में युवाओं को पूरा प्रतिनिधित्व देंगे। गुरुवार की सुबह कांगड़ा पहुंचे राहुल गांधी इससे पूर्व राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में पूर्व सैनिकों के साथ चौपाल में भी शामिल हुए और `वन रैंक वन पेंशन` का श्रेय लिया। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस समिति की बैठक में भी शामिल हुए।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़