पाकिस्तान में एक और सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है लेकिन इस बार ईरान ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर इस अभियान को पूरा किया । ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने पाकिस्तान में काफी भीतर घुसकर आतंकियों को मारा और अपने दो सैनिकों को मुक्त करा लिया। इसके साथ ही ईरान तीसरा देश बन गया है, जिसने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा है। इससे पहले अमेरिका और भारत भी ऐसा कर चुके हैं।
सर्जिकल स्ट्राइक को मंगलवार रात अंजाम दिया गया। तेहरान की एनाडूलो समाचार एजेंसी ने बताया कि इस ऑपरेशन में कई पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं, जो आतंकवादियों को कवर फायर दे रहे थे। बताया गया कि ईरान एलीट रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (आईआरजीसी) ने खुफिया जानकारी के आधार पर पाकिस्तान के काफी अंदर जाकर ऑपरेशन को अंजाम दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व ईरान में IRGC ग्राउंड फोर्स के Quds बेस ने एक बयान में कहा कि, "दो-ढाई साल पहले जैश उल-अदल संगठन द्वारा बंधक बनाए गए अपने 2 बॉर्डर गार्ड को छुड़ाने के लिए मंगलवार रात एक सफल ऑपरेशन किया गया." इस ऑपरेशन में दोनों गार्ड को छुड़ा लिया गया. बयान के अनुसार, सैनिकों को सही सलामत ईरान वापस भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि खुफिया जानकारी के आधार पर ईरान की IRGC ने पाकिस्तान के अंदर ऑपरेशन को अंजाम दिया है ।
एनाडोलु एजेंसी के मुताबिक 16 अक्टूबर 2018 को जैश उल-अदल ने ईरानी सेना के 12 बार्डर गार्ड्स का अपहरण कर लिया था। इस घटना को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मर्कवा शहर में अंजाम दिया गया था। यह इलाका पाकिस्तान-ईरान सीमा के नजदीक स्थित है। इसके बाद दोनों देश की सेना ने जवानों को छुड़ाने के लिए एक ज्वाइंट कमेटी भी बनाई थी।
जैश उल अदल ने इनमें से 5 सैनिकों को नवंबर 2018 में छोड़ दिया था। 21 मार्च 2019 को पाकिस्तानी सेना ने अपनी कार्रवाई में ईरानी सेना के 4 अन्य सदस्यों का रेस्क्यू कर लिया था। ईरान ने जैश उल अदल को आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है। यह संगठन ईरान के खिलाफ सशस्त्र अभियान चलाता रहता है।
Start the Discussion Now...