34.5c India
Wednesday February 05, 2025
Aryavart Times

पाकिस्तान में कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिर को तोड़ा, भारत ने विरोध दर्ज कराया

पाकिस्तान में कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिर को तोड़ा, भारत ने विरोध दर्ज कराया

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय को निशाना बनाये जाने की एक और घटना सामने आई है । खैबर पख्तूनख्वां के करक जिले में कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिर को तोड़ दिया और उसमें आग भी लगा दी । इसे लेकर भारत ने पाकिस्तान के सामने अपना विरोध दर्ज कराया है।

वहीं पाकिस्तान की प्रांतीय सरकार ने क्षतिग्रस्त हिंदू मंदिर के पुनर्निर्माण की बात कही है ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रांतीय सरकार के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि मंदिर का बिना किसी देरी के पुनर्निर्माण किया जाए और संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं ।

इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायोग को अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के खिलाफ अत्याचार के गंभीर मामलों से अवगत कराया ।

खबरों के अनुसार, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान सरकार इस मामले की जांच करेगी और मंदिर के इस विध्वंस और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी ।

भारत ने कहा कि यह पहली बार नहीं था जब पाकिस्तान में किसी मंदिर में तोड़फोड़ की गई. यह 1997 से चल रहा है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान सरकार से मामले की जांच रिपोर्ट को साझा करने के लिए भी कहा है ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़