34.5c India
Wednesday February 05, 2025
Aryavart Times

ब्रिटेन में नये प्रकार के कोरोना वायरस संकट के कारण बोरिस जॉनसन ने रद्द की भारत यात्रा

ब्रिटेन में नये प्रकार के कोरोना वायरस संकट के कारण बोरिस जॉनसन ने रद्द की भारत यात्रा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी प्रस्तावित यात्रा पर भारत नहीं आ रहे हैं । ब्रिटेन में नये प्रकार के कोरोना वायरस संकट के कारण जॉनसन ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है । 

जॉनसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर अपना दौरा रद्द करने के लिए खेद प्रकट किया।

नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से टेलीफोन पर बात हुई ।

इसमें कहा गया है कि, ‘‘ प्रधानमंत्री जॉनसन ने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के निमंत्रण के लिये धन्यवाद दिया लेकिन कोविड-19 के कारण ब्रिटेन में उत्पन्न परिस्थिति के कारण आने में असमर्थता को लेकर खेद प्रकट किया । ’’

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि उन्होंने (जॉनसन) निकट भविष्य में भारत आने की उत्सुकता प्रकट की । 

गौरतलब है कि जॉनसन ने एक दिन पहले टेलीविजन के माध्यम से ब्रिटेन को संबोधित करते हुए कहा था कि वायरस के नये प्रकार (स्ट्रेन) से संक्रमण की दर अत्यधिक बढ़ने के कारण उनके मेडिकल प्रमुखों ने चेतावनी दी है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा खतरे का सामना कर रही है। 

पिछले महीने जॉनसन ने मोदी को पत्र लिखकर गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आने का निमंत्रण औपचारिक रूप से स्वीकार किया था । यह जॉनसन के 2019 में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली महत्वपूर्ण द्विपक्षीय यात्रा कार्यक्रम था । 

जॉनसन ने कहा था, ‘‘ वैश्विक ब्रिटेन के लिये वर्ष के प्रारंभ में भारत यात्रा पर जाने को लेकर मैं काफी हर्षित हूं । हमारे द्विपक्षीय संबंधों को महत्वपूर्ण प्रगति को लेकर आशान्वित हूं जिसे हासिल करने का मैंने और प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया है । ’’ 

उन्होंने कहा था कि हिन्द प्रशां क्षेत्र में महत्वपूर्ण ताकत के नाते भारत, ब्रिटेन का अपरिहार्य सहयोगी है । हम रोजगार, वृद्धि, सुरक्षा संबंधी साझा खतरों और हमारी पृथ्वी की सुरक्षा को लेकर काम कर रहे हैं । 

इसके बाद नवंबर 2020 में नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन पर जॉनसन को नित्रमंण दिया था ।

वहीं, जॉनसन की भारत यात्रा और प्रधानमंत्री स्तर की वार्ता का आधार तैयार करने को लेकर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब भारत यात्रा पर आए थे ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़