अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन अपने कुत्ते के साथ खेलते समय दुर्घटना के शिकार हो गए हैं । सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके दाहिनी पैर की हड्डी में हल्का सा फ्रैक्चर आ गया है ।
बाइडन आने वाले कई सप्ताह तक बिना सहारे के नहीं चल पाएंगे. घटना के समय बाइडन अपने जर्मन शेफर्ड कुत्ते 'मेजर' के साथ खेल रहे थे । जो बाइडन के पास ऐसे दो जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते हैं ।
इस हादसे के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. जो बाइडन के निजी चिकित्सक केविन ओ कॉर्नर ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के पैर में मोच आया है और इसी वजह से एक्सरे में यह पकड़ में नहीं आया रही है ।
ऐसा हो सकता है कि ये हेयरलाइन फ्रैक्चर हो. हालांकि बाद में सीटी स्कैन में खुलासा हुआ कि बाइडन के दाहिने पैर की हड्डी में क्रैक आया है. उन्होंने कहा कि बाइडन का आने वाले कई सप्ताह तक सहारे के साथ चलना पड़ सकता है ।
उधर डोनाल्ड ट्रंप ने फिर कहा है कि चुनाव के नतीजे स्वीकार करना मुश्किल है लेकिन अगर इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में अगर जो बाइडेन जीते तो वह वाइट हाउस छोड़ देंगे. उन्होंने यह नहीं बताया कि वह बाइडन के इनॉगरेशन समारोह में आएंगे या नहीं । हालांकि, यह साफ है कि ट्रंप ने अभी भी हार मानी नहीं है ।
उन्होंने ट्वीट कर बाइडन को 8 करोड़ वोट मिलने पर शक जताया और एक बार फिर चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया. ट्रंप ने कहा कि चुनावों को स्वीकार करना मुश्किल है क्योंकि बुरी तरह फर्जीवाड़ा हुआ है ।
जब उनसे सवाल किया गया कि क्या सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के लिए वह व्हाइट हाउस छोड़ देंगे तो उन्होंने कहा कि अगर इलेक्टोरल कॉलेज ने बाइडन को जिताया तो वह ऐसा जरूर करेंगे. उन्होंने कहा, 'यकीनन मैं छोड़ दूंगा, आपको यह पता है.'
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596069 |
Start the Discussion Now...