ईरान की राजधानी तेहरान में ‘ ईरान के परमाणु कार्यक्रम के जनक’कहे जाने वाले शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या कर दी गई है ।
मीडिया रिपोर्ट में ईरान के विदेश मंत्री के हवाले से कहा गया है कि आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि ईरान के विदेश मंत्रालय ने इस घटना के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है ।
देश के क्रांतिकारी गार्ड कमांडर का कहना है कि ईरान इस घटना का बदला जरूर लेगा. फखरीजादेह इमाम हुसैन विश्वविद्यालय में भौतिकी के प्रोफेसर थे, वह ईरानी रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बल रसद में एक वरिष्ठ वैज्ञानिक थे ।
ईरान के विदेश मंत्री ने आरोप लगाया है कि देश के विघटित सैन्य परमाणु कार्यक्रम से जुड़े एक वैज्ञानिक की हत्या के मामले में इजराइल की भूमिका के 'गंभीर संकेत' हैं।
विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने शुक्रवार को ट्विटर पर यह बयान दिया. हालांकि, इजराइल ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया ।
जरीफ ने ट्विटर पर कहा, 'आतंकवादियों ने एक विख्यात ईरानी वैज्ञानिक की आज हत्या कर दी. यह कायरना कृत्य साजिशकर्ताओं की हताशा को दर्शाता है, जिसमें इजराइल की भूमिका के गंभीर संकेत हैं ।
ईरान के सर्वोच्च नेता ने देश के भंग सैन्य परमाणु कार्यक्रम से जुड़े एक वैज्ञानिक की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के लिए 'सुनिश्चित दंड का आह्वान किया ।
इस हत्या से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आखिरी दिनों में अमेरिका एवं ईरान के बीच तनाव फिर से बढ़ने की आशंका है ।
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन कह चुके हैं कि उनका प्रशासन दुनिया की अन्य ताकतों के संग तेहरान के परमाणु करार पर लौट सकता है जिससे ट्रंप प्रशासन हट गया था
Start the Discussion Now...