अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल को अगवा कर उनकी हत्या के मामले में एक बड़ी खबर आ रही है जिसमें कहा गया है कि अलकायदा नेता अहमद उमर सईद शेख और उसके तीन सहायक अदालत द्वारा दिये गये रिहाई के आदेश के बाद शनिवार को जेल से बाहर आएंगे।
मीडिया में पुलिस और अभियुक्तों के वकील के जरिये यह खबर सामने आई है ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की एक अदालत ने मामले में दोषी ठहराए गए शेख और उसके तीन सहयोगियों - फहद नसीम, सलमान साकिब एवं शेख आदिल - को बृहस्पतिवार को रिहा करने का आदेश दिया था ।
सिंध उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति के के आगा की दो सदस्यीय पीठ ने सुरक्षा एजेंसियों को शेख और अन्य आरोपियों को किसी भी तरह हिरासत में नहीं रखने का निर्देश दिया और उनकी हिरासत से संबंधित सिंध सरकार की सभी अधिसूचना को अमान्य करार दिया। अदालत ने उन सबकी हिरासत को ‘‘अवैध’’ करार दिया था।
खबरों के अनुसार, जेल अधीक्षक के मुताबिक चारों को बृहस्पतिवार को कराची केंद्रीय जेल से रिहा नहीं किया जा सका क्योंकि जेल प्रशासन को सिंध उच्च न्यायालय का आदेश बहुत देर से मिला।
अभियुक्तों के वकील ने कहा कि शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण चारों को अब शनिवार को रिहा किया जाएगा।
इस बीच अमेरिका ने पर्ल हत्या में अभियुक्तों को रिहा करने के एक पाकिस्तानी अदालत के फैसले पर शुक्रवार को "गहरी चिंता" जतायी।
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक ट्वीट में कहा, "हम डेनियल पर्ल की हत्या के लिए जिम्मेदार कई आतंकवादियों को रिहा करने के सिंध उच्च न्यायालय के 24 दिसंबर के आदेश की खबरों से चिंतित हैं। हमें आश्वासन दिया गया है कि अभियुक्तों को इस समय रिहा नहीं किया गया है।’’
उसने कहा कि अमेरिका इस मामले में किसी भी घटनाक्रम की निगरानी करता रहेगा और "साहसी पत्रकार" के रूप में पर्ल की विरासत का सम्मान करते हुए उनके परिवार को समर्थन जारी रखेगा।
Start the Discussion Now...