काबुल पर कब्जे और अफगानिस्तान में सत्ता पर काबिज तालिबान ने दावा किया है कि उसने पंजशीर घाटी पर भी कब्जा जमा लिया है । ऐसी खबरें आ रही है कि रेसिस्टेंस फोर्स के कुछ नेता मारे गए । हालांकि रेसिस्टेंस फोर्स ने इस दावे को खारिज कर दिया है।
टोलो न्यूज के हवाले से खबर आई है कि रेसिस्टेंस फोर्स के नेता अहमद मसूद ने फेसबुक पेज पर आडियो संदेश में कहा कि उनके सुरक्षा बल अभी भी पंजशीर में मौजूद हैं और तालिबान के खिलाफ लड़ाई जारी रखे हुए हैं ।
कुछ तस्वीरों को भी जारी किया है, जिसमें लड़ाकों को पंजशीर गवर्नर ऑफिस के बाहर हथियारों के साथ खड़ा हुए देखा जा सकता है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा, तालिबान ने पंजशीर प्रांत पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है और ये वो आखिरी इलाका था, जिस पर रेजिस्टेंस फोर्स का नियंत्रण था ।
ऐसी भी खबरें आ रही है कि पाकिस्तान के वायुसेना के कुछ लड़ाकू विमानों को इस इलाके में उड़ते देखा गया है।
तालिबान विरोधी लड़ाकों का नेतृत्व पूर्व उपराष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह एवं तालिबान विरोधी अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद ने किया था। अहमद शाह मसूद अमेरिका में 9/11 के हमलों से कुछ दिन पहले मारे गए थे।
इस बीच, खबरों में कहा गया है कि उत्तरी बल्ख प्रांत में कई सैकड़ों लोगों को ले जाने को तैयार चार विमान कई दिनों तक उड़ान नहीं भर पाए।
प्रांतीय राजधानी मजार-ए-शरीफ में हवाई अड्डे के संबंध में मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि इन विमानों में अफगान जाने वाले थे, जिनमें से कई के पास पासपोर्ट या वीजा नहीं था और इसलिए ही वे देश नहीं छोड़ पाए। वे हवाईअड्डे से चले गए हैं और स्थिति से निपटने की कोशिश जारी है।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदशी मामलों की समिति के एक शीर्ष रिपब्लिकन ने कहा कि समूह में अमेरिकी शामिल थे और वे विमानों में सवार हो गए थे, लेकिन तालिबान उन्हें ‘‘बंधक बनाकर’’ उड़ान नहीं भरने दे रहे थे।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596069 |
Start the Discussion Now...