तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी तक पहुंच गया है। काबुल के बाहर तालिबान के लड़ाके तैनात हैं और किसी भी वक्त धावा बोल सकते हैं। तालिबान का कहना है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से 'सत्ता' हाथ में लेने की प्रक्रिया पूरी करेगा और इस दौरान आम लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाई जाएगी। देश के कार्यकारी गृहमंत्री का भी कहना है कि सत्ता हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान के लड़ाकों ने राजधानी को चारों तरफ से घेर लिया है और धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि लड़ाकों को अभी शहर के गेट्स पर खड़े रहने के निर्देश दिए गए हैं और अंदर दाखिल होने से मना किया गया है।
राष्ट्रपति अशरफ गनी के चीफ ऑफ स्टाफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों से अपील की है कि परेशान न हों, कोई चिंता की बात नहीं है और काबुल में स्थिति नियंत्रण में है।
दूसरी ओर, कार्यकारी गृहमंत्री अब्दुल सत्तार मिर्काजवाल ने कहा है कि काबुल पर हमला नहीं होगा और सत्ता हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होगा। उन्होंने कहा कि शहर की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
अमेरिका, भारत, जर्मनी सहित विभिन्न देशों के राजनयिक काबुल से बाहर निकलने की तैयारी कर रहे हैं ।
ऐसी खबरें आ रही है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में बातचीत जारी है। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी इस्तीफा देंगे । ऐसी खबरें हैं कि मुल्ला अब्दुल गनी बिरादर नये नेता होंगे ।
Start the Discussion Now...